पैशन एक उर्जा है ... उस उर्जा को महसूस करिए जो उस समय महसूस होती है जब आप वो काम करते हैं जो आप को उद्द्वेलित करता है - ओप्राह विनफ्रे
पैशन या जूनून अपने आप में किसी व्यक्ति की पूरी परिभाषा है | और हमारे जिन्दा होने का सबूत भी | एक ऐसा काम जो काम न होकर खेल लगे | पैशन वो काम है जिसे करने में आनंद आये | आत्मा डूब जाए ध्यान या मैडीटेशन की अवस्था आ जाए | पैशन की भूमिका कुछ करने या केवल खुशी के पलों में नहीं हैं | जीवन के नकारात्मक पलों में ये बहुत बड़ा मदगार बनता है |
वस्तुत : जीवन उतार चढाव का नाम है | जीवन में कई पल ऐसे आते हैं | जिसमें ऐसा लगता हैं जैसे साँसे चुक गयी हों या हम जीवित तो हैं पर हमारे अंदर बहुत कुछ मर गया है | वो पल घनघोर निराशा के होते हैं | किसी बड़ी असफलता के होते हैं , किसी रिश्ते के टूटने के होते हैं , किसी अपने को खोने के होते हैं | फिर भी जीवन रुकता नहीं है | आगे बढ़ता रहता है | उसे आगे बढ़ाना ही पड़ता है | कभी नीचे झुका कर , कभी हिला कर तो कभी जोर से किक मार कर | एस पड़ाव पर पैशन बहुत काम आता है | वो काम जिसको आप दिल की गहराइयों से चाहते हैं करने में जुट जाने पर काम ही इंसान को नकारत्मकता से बाहर निकाल लेता है | जैसा सा की मशहूर ग़ज़ल गायक जगजीत ने कहा था की ,
" पुत्र को एक कार दुर्घटना में खो देने के बाद वो तीन दिन तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकले | घनघोर निराशा जैसे प्राण खींच रही थी | फिर उन्होंने सितार उठाया और उस पर ओम बजाना शुरू किया | सारी रात वोही बजाते रहे | सुबह तक मन थोडा शांत था |"
बहुधा लोग पैशन का अर्थ काम और गोल सेटिंग से समझ लेते हैं | पर पैशन का अर्थ गोल को पाना नहीं आनंददायक यात्रा है |कोई माँ अपने बच्चे को ये सोंच कर नहीं पालती है की बच्चा बड़ा होकर अपना लक्ष्य पा ले बस ! हालांकि ये उसकी शुभेक्षा जरूर रहती है परन्तु हर दिन बच्चे की बाल सुलभ बातों का आनंद लेती है | बच्चे के साथ हर दिन उसकी ऊर्जा , उमंग और तंरग अनोखी होती है | कई बार पैशन हमसे वो काम करवा देता है जिसकी कल्पना हमने सपने में भी नहीं की होती है | जैसा की आइन्स्टीन कहते हैं ," मेरे में कोई विशेष प्रतिभा नहीं है मैं बस जूनून की हद तक जिज्ञासु हूँ |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें