रविवार, 22 मार्च 2015

यूरेका " की मौत




बूढ़ा आर्किमिडिज़ ...जो अब 80 साल का हो गया है। .... सफ़ेद लम्बी दाढ़ी , झुर्रीदार चेहरा , ठीक से चला नहीं जाता ,पर मन में अभी भी विज्ञानं के लिए , मानव समाज के लिए बहुत कुछ करने की अभिलाषा शेष है अपनी पिछली जिंदगी के बारे में सोंचता जा रहा है । (फर्श पर ज्यामिति की तमाम रचनाएँ चाक से बना रहा है )
उसे अभी भी वो दिन अच्छी तरह से याद है कि किस तरह सैराक्वूज के राजा हायरोन ने उसे एक स्वर्ण मुकुट हकीकत पता लगाने को दिया था .......नकली और असली में भेद कर पाना कितना कठिन था.…। और कैसे उसने नहाते समय इस नियम को खोज लिया था कि कोई वस्तु पानी में डुबोने पर अपने भार के बराबर पानी हटा देती है ।ख़ुशी में वो उसी अवस्था में यूरेका -यूरेका (मैंने पा लिया ,मैंने पा लिया) कहते हुए राजमहल की और दौड़ा था। इसी आधार पर उसने स्वर्ण मुकुट की सच्चाई पता लगाई थी .
फिर .................. फिर उसे कितना सम्मान मिला था ।कितना हौसला बढ़ा था। …
फिर कैसे उसकी यात्रा चल पड़ी विज्ञानं के अन्य अन्वेषणों की ओर ।

रिया स्पीक्स




बहुत दिनों से मैं उसे खोज रही थी। अचानक ही मिल गयी , वो भी मेरे घर के पास।तो आइये आज आप का भी परिचय करा ही देते है उससे .... मैं बात कर रही हूँ रिया की , 21 वर्षीय दिल्ली में पैदा हुई और दिल्ली में पली लड़की। इस वक़्त दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ रही है। रिया एक परंपरावादी परिवार से है ,विचारों से आधुनिक है। रिया में परंपरा व् आधुनिकता का अनुपातिक समावेश है। रिया जींस,स्कर्ट सलवार -कुरता जो मन आये पहनती है। मंदिर भी जाती है ,डिस्को में भी। लिंकन पार्क ,माइकल जैक्सन तेज वॉल्यूम में सुनती है तो धीमी -धीमी वॉल्यूम में शास्त्रीय संगीत भी। धार्मिक ,सामाजिक ,राजनीतिक हर मुददे पर रिया खुल कर बोलती है। वही दूसरी ऒर रिया की दादी फूल रानी जो उत्तर प्रदेश के एक गाँव उतरी -पूरा से यहाँ रहने आयी है। दादी घोर परंपरा वादी है, पर कही न कही समझाने पर समझती हैं,

रिया स्पीक्स ... विश्वास








रिया घर के छोटे से मंदिर में बैठ कर मानस पाठ कर रही है।
"मन क्रम वचन चरण अनुरागी
अवगुण कवन नाथ हौं त्यागी "
तभी दादी उस कमरे में कुछ बड़बड़ाते हुए प्रवेश करती हैं :हे !शिव शिव शिव..... का जमाना आ गा है।
रिया :मानस बंद करते हुए क्या हुआ दादी ,इतना अपसेट क्योँ हैं ?
दादी :अब का बताई बिटिया …अभी उ इलाहबाद से हमऱी बहनी का फोन आया रहा। बड़ी दुखी राहे। फोनई पे रोन लागी। अरे उ का पोता सुभाष ……अब लरिका -बहू के बीच लड़ाई झगरा तो हुए करीं ,पर बात इतनी बढ़ जाई इ तौ कोन्हू नही चाहत।
रिया :(आश्चर्य से ) सुभाष भैया और सुधा भाभी के बीच ऐसा क्या हो गया दादी ?भाभी तो वर्किंग है , अच्छा -भला कमाती हैं। घर के काम में भी एक्सपर्ट। फिर ऐसे कैसे इतनी बात बढ़ गयी?

रिया स्पीक्स : दीपावली की सफाई





दादी :(कमरे में प्रवेश करते हुए )हे !शिव ,शिव ,शिव ……ई मौसम बदलत है तो परिया बड़ी पिरान लागत है का करे हम बुजुर्गन का तो झेलना ही पडत है.रिया ! अरी ओ बिटिया ,ई छिपकली की तरह दीवाल पे काहे लटकत हो, उतरो नीचे ,हड्डी -पसली टुटाय गयी तो ?हमार लरिका की तो चप्पल ही घिसाय जाई तुमहार लिए वर खोजत -खोजत।
रिया : (हँसते हुए )अरे दादी ,आपअभी से मेरी मेरी शादी की चिंता न करो रोशनदान साफ़ कर रही हूँ। दीपावली है ना , सफाई तो करनी होगी।
दादी :हां ! बिटिया ,लक्ष्मी माता को घर बुलाई की खातिर सफाई तो सबै करत हैं,अपने अपने घरन माँ , जहां लक्ष्मी पूजा भई नहीं उ के बाद देखो सरकन का हाल। का इही की खातिर सफाई करत हैं। ऊ लम्बी -लम्बी पटक्का ....का कहत हैं ऊ का ……… चटाई ,ऊ बिछा देत हैं सरक पर ,और देखो भाड़ ,भाड़ ,भाड़ एकई क्षण मा सड़क गन्दी कर देत हैं ,कानऊ फटाय जात हैं.और तो और प्राणाऊ संकट मा आ जात हैं जब ई पटाखा की वजह से साँसहू लें भारी पडत है

बच्चों का कानून


                                              


सरला जी ने दरवाजा खोला ... ये क्या .... उनका ४ वर्षीय बेटा चिंटू आँखों में आंसू लिए खड़ा है ।
क्या हुआ बेटा ... सरला जी ने अधीरता से पूंछा ।
मम्मी आज मैं ड्राइंग की कॉपी नहीं ले गया था, इसलिए मैम ने चांटा मार दिया । सरला जी का पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया । गुस्से में बोलीं ... ये कैसी अध्यापिका है , औरत होकर भी ममता नहीं है |छोटे बच्चों को कहीं मारा जाता है ? क्या उसे बच्चों के कानून के बारे में पता नहीं है चलो मेरे साथ मैं आज ही उस को कानून बताउंगी ।
तमतमाती हुई सरला जी चिंटू को साथ ले स्कूल पहुंची ।